कानपुर। Special ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 7 व 8 सितम्बर को आगरा में एयर मार्शल डेन्ज़िल किलर के नाम से राज्य स्तरीय हैण्डबॉल व रोलर स्केटिंग की चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
जिसमें लखनऊ की पुरुष हैण्डबॉल टीम ने ग्रुप-ए में स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में दिव्यांशू शर्मा, ऋषि अग्रवाल, सम्भव सिंह, अभय सिंह, शिवा कोरी, निशंक मिश्रा तथा रूद्र प्रताप शामिल थे। वहीं लखनऊ की महिला टीम ने लोअर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। टीम में आस्था राय, श्रुति खुशीराम, शुभांगी सिन्हा, यशी शामिल रहीं।
रोलर स्केटिंग में ग्रुप-ए के 50 मी व 100 मी रेस में मृत्युंजय कुमार पहला व दूसरा वहीं युवराज सिंह ने दूसरा व पहला तथा देव तोमर ने क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए लखनऊ का नाम रौशन किया। ग्रुप -बी में 50 मीटर व 100 मीटर रेस में शिवांश कुमार ने क्रमशः पहला व तीसरा, अर्श मिश्रा ने दूसरा व पहला तथा महिला ग्रुप में वानी जैन ने क्रमशः दूसरा व पहला स्थान तथा रीमा ने दोनों इवेंट्स पहला स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग ग्रुप-बी में प्रत्यूष मिश्रा ने तीसरा व पहला एवं आदवित अरोरा ने 50 मी रेस तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी स्टडी हॉल (दोस्ती) के कोच मोo एज़ाज़ अख़तर ने दी।