Kanpur Green park। ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन मैच शुरू होने पर दूसरे और तीसरे दिन मैच न होने से यूपीसीए द्वारा टिकट वापसी की घोषणा के बावजूद Old टिकट लेकर आए दर्शक स्टेडियम में प्रवेश को लेकर भटकते रहे।मैच देखने आए धनंजय यादव ने बताया कि उनके पास डे टू का टिकट है उससे एंट्री नहीं दे रहे है।काउंटर पर वह टिकट वापसी करने गए तो कोई सहयोग नहीं किया गया। इसी तरह कई अन्य दर्शक भी पुराने टिकट लेकर प्रवेश को भटकते रहे।
Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण
कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…