Kanpur Green park। भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच के पहले दिन दोपहर दो बजे 35 ओवर का खेल होने के बाद जहां Heavy rain के कारण खेल को रोकना पड़ा वहीं इस दौरान कई दर्शक ओपन गैलरी में भी डटकर बारिश में अपनी जगह पर डटे रहे। सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी। लंच के दौरान भी बारिश हुई लेकिन उसका खेल पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा लेकिन दिन के 35 ओवर के बाद हुई बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। बारिश होते ही जहां दर्शक भीगने से बचने के लिए जहां छिपकर जगह तलाशने लगे वहीं कई ऐसे भी फैन दिखे जो मूसलाधार बारिश में भी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए और मजे से बारिश में भीगने का आनंद लेते रहे। इस दौरान पूरे ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया।
https://www.parpanch.com/intermittent-rain-slowed-down-the-pace-of-india-bangladesh-test-2/