कानपुर। खेल निदेशालय की ओर से मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को sports week के रूप में मनाया गया।
इसी के तहत शनिवार को ग्रीनपार्क में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शहर की दस टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने केडीएमए को 2-0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डीबी थापा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में छह लीग मुकाबले खेले गए। इसमें बाद पहले सेमीफाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर बनाम डॉ. वीरेंद्र स्वरूप जाजमऊ के बीच खेला गया। जिसमें डीपीएस कल्याणपुर ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप जाजमऊ को 3-0 से पराजित किया। जीत में डीपीएस कल्याणपुर के राजन ने दो व आरव ने एक गोल किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम व केडीएमए के बीच खेला गया। जिसमें केडीएमए ने ग्रीनपार्क स्टेडियम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जीत में साई प्रसाद ने एक गोल किया। फाइनल मैच डीपीएस कल्याणपुर बनाम केडीएमए के बीच खेला गया। जिसमें डीपीएस कल्याणपुर ने 2-0 से केडीएमए को हराकर खिताब जीता। जीत में आरव ने दोनों गोल दागे। निर्णायक की भूमिका डीपी थापा, आनंद शर्मा, सुधाकर यादव, रवि, मो. साबिर, श्याम ने अदा की। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर ग्रीनपार्क आरएन सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, फुटबॉल कोच ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहीं।