कानपुर। खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में Hockey और Volleyball की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
खेल सप्ताह के तहत 29 अगस्त को हुई खेल प्रतियोगिताओं में जनपद की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी नीलम सिद्दकी द्वारा किया गया। वहीं समापन केवी के प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथी अनूप सचान एवं असीम खान द्वारा किया गया। कानपुर देहात हाकी एसोसिएशन के सचिव पॉल देवेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर कुश्ती प्रशिक्षक रंजय यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक आशीष कुमार शर्मा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक विजय कुमार गुप्ता, माधव मिश्रा, वैभव मिश्रा व प्रशांत आदि मौजूद रहे।
हॉकी प्रतियोगिता के परिणाम
नाक आउट मैच में जसवंत स्मारक ने ब्राइट एंजल, स्टेडियम बी टीम ने न्यू लाइट, स्टेडियम ए ने ध्यानचंद्र क्लब को हराया। पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ए ने जसवंत स्मारक को 3-1 से तथा स्टेडियम बी ने सीएचएस को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ए की टीम ने स्टेडियम बी को 4-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के परिणाम
पहले सेमीफाइनल में टाइटन ए ने सीएचएस बी को तथा टाइटन बी ने न्यूलाइट को हराकर फाइनल में जगह बनायी। खिताबी मुकाबले में टाइटन ए ने टाइटन बी की टीम को हराकर पहला स्थान हासिल किया।