Hockey में स्टेडियम-ए और volleyball में टाइटन-बी बना चैम्पियन

कानपुर। खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में Hockey और Volleyball की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

#Hockey

खेल सप्ताह के तहत 29 अगस्त को हुई खेल प्रतियोगिताओं में जनपद की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी नीलम सिद्दकी द्वारा किया गया। वहीं समापन केवी के प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथी अनूप सचान एवं असीम खान द्वारा किया गया। कानपुर देहात हाकी एसोसिएशन के सचिव पॉल देवेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर कुश्ती प्रशिक्षक रंजय यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक आशीष कुमार शर्मा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक विजय कुमार गुप्ता, माधव मिश्रा, वैभव मिश्रा व प्रशांत आदि मौजूद रहे।

#Hockey
हॉकी प्रतियोगिता के परिणाम
नाक आउट मैच में जसवंत स्मारक ने ब्राइट एंजल, स्टेडियम बी टीम ने न्यू लाइट, स्टेडियम ए ने ध्यानचंद्र क्लब को हराया। पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ए ने जसवंत स्मारक को 3-1 से तथा स्टेडियम बी ने सीएचएस को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ए की टीम ने स्टेडियम बी को 4-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के परिणाम
पहले सेमीफाइनल में टाइटन ए ने सीएचएस बी को तथा टाइटन बी ने न्यूलाइट को हराकर फाइनल में जगह बनायी। खिताबी मुकाबले में टाइटन ए ने टाइटन बी की टीम को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

Share

Related Posts

Greenpark : मार्निंग वॉक व अन्य खेल बंद

Kanpur। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस…

Share

जिला व मंडल स्तरीय Kabaddi टीम का ट्रायल व चयन 27 सितंबर से

Kanpur।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला kabaddi प्रतियोगिता होगी। यह…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *