KV Cant में भारत स्काउट एवं गाइड का राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर प्रारंभ

कानपुर। श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट (KV Cant) में बुधवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य के लखनऊ मंडल के राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

शिविर में लखनऊ मंडल के 59 केंद्रीय विद्यालय के 271 स्काउट एवं 163 गाइड भाग लेने जा रहे है। इसमें 72 अनुरक्षक विद्यार्थियों के साथ आए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडर कर्नल अविनाश डी हेमाडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर निदेशक KV Cant के प्राचार्य सोम पाल ने हरित पौधे से मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया।  टी वी माधवन एलओसी स्काउट ने स्कार्फ पहनाकर सभी गणमान्य अतिथियों को इस शिविर में सादर शामिल किया।

#KV Cant

यह पांच दिवसीय शिविर 28 अगस्त से 1 सितंबर  तक चलेगा। जिसमें प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक स्तर पर परीक्षण होगा, जिसमें मुख्यतः ए पी आर ओ II & III द्वारा निर्धारित राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम के तहत स्काउट गाइड इतिहास, यूनिफॉर्म, झंडे, पायनिरिंग, फर्स्ट एड, कैंपिंग आदि की परीक्षा होगी। इसमें निर्धारित प्रतिशत प्राप्त प्रतिभागियों को केवीएस राज्य, भारत स्काउट एवं गाइड मुख्यालय द्वारा राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही सफल प्रतिभागी माननीय आयुक्त महोदया द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र से नवाजे जायेगे।

पूरे देश में फैले केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 मंडलों में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष शिविर के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड मुख्यालय द्वारा एर्नाकुलम संभाग से टी वी माधवन एवं पटना संभाग से मधुलिका मधु लीडर ऑफ कैंप के रूप में शामिल हो रहे है, जिनके मार्गदर्शन में यह शिविर चलेगा।

#KV Cant

रांची संभाग से कमलेश कुमार कुशवाहा व अपर्णा दुबे मुख्य परीक्षक के रूप में इस शिविर में शामिल हो रहे है। लखनऊ संभाग स्काउट विभाग के परीक्षक डीडी त्रिपाठी, एस एस पलिया और मुकेश डी राम,वाई डी आर्या, गाइड विभाग से सुमनलता तिवारी, शालिनी,सीमा चंद्रा एवं शशि बाला शर्मा भाग ले रही है। अभिषेक चौधरी तकनीकी सहायक के रूप में इस शिविर में शामिल होंगे। क्वार्टर मास्टर के रूप में  बी के आर्या एवं शाहीन फरीदी इस शिविर में उपस्थित रहेगी।

उप प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा, धीरज सिंह ने शिविर संचालन की व्यवस्था संभाली। कोर्डिनेटर मीरा दुबे ने बताया कि आगंतुकों के रहने खाने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम पूरी तरह से तैयार हैं किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Share

Related Posts

Maharajpur में महिला की ईट से कूच कर हत्या

Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची…

Share

जी का जंजाल बनी महिला ने Yuvak से ऐंठे लाखों

फर्जी मुकदमे में जेल में सड़ने की धमकी देकर बनाया शिकार  आरोपित महिला समेत उनके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *