कानपुर। सीआईएससीई यूपी-यूके राज्य स्तरीय boxing टूर्नामेंट का शनिवार को लखनऊ जानकीपुरम स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल में समापन हुआ।
बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल कूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विजेताओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। स्टेट boxing में अंडर-17 बालक वर्ग में कैंब्रिज हाई स्कूल के मोहम्मद शफाअत अब्बास वजन ने 57-60 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक मेडल हासिल किया।
कैम्ब्रिज हाई स्कूल के फिजिकल एजुकेशन के श्याम जी ने कानपुर नॉर्थ जोन से कोच की भूमिका निभाई है। स्कूल की डायरेक्टर नीलम मलहोत्रा, प्रिंसिपल रुचि कोहली ने शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।