कानपुर। सीआईएससीई यूपी-यूके राज्य स्तरीय Carrom टूर्नामेंट का मंगलवार को किदवईनगर के-ब्लॉक स्थित सेंट थॉमस स्कूल में समापन हुआ।
Carrom टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि फादर मेलविन विलसन डिसूजा व विद्यालय के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने विजेताओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। कानपुर नॉर्थ जोन के कैंब्रिज हाई स्कूल, सिविल लाइन्स ने विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। अंडर -17 बालक वर्ग में मो. फरहान, इब्राहिम जमील, इबाद, हमजा शादाब ने लखनऊ को मात देकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया और अंडर -19 बालिका वर्ग में जोया मोबिन, अनमता, शालीमा ने वाराणसी को मात देकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया और अंडर -19 बालक वर्ग में दाऊद जमील, मो. यासिर फारूक उपविजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
विजेता खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है कैंब्रिज हाई स्कूल के एच.ओ.डी. श्याम जी ने कानपुर नॉर्थ जोन से कोच की भूमिका निभाई है। कैंब्रिज हाई स्कूल की डायरेक्टर नीलम मलहोत्रा, प्रिंसिपल रुचि कोहली ने बच्चो को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य कि कामना दी।