Kanpur। एमएसएमई-विकास कार्यालय,के द्वारा 10 से 12 सितम्बर, तक स्थान-एमएसएमई-विकास कार्यालय में। Prime Minister विश्वकर्मा योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य अपने उत्पादों और कौशल को व्यापक स्तर पर दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित करना। सम्भावित ग्राहकों और खरीददारों से जुड़ना। साथी लाभार्थियों और उद्यम विशेषज्ञों के साथ सम्पर्क बनाना। अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन प्राप्त करना।
इस प्रदर्शनी में लाभार्थी कारीगर बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने वाला जाल निर्माता।
प्रदर्शनी में एक बढ़िया योगदान होंगे और योजना के उद्देश्यों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लाभार्थियों के आने-जाने एवं रहने का व्यय भारत सरकार के नियमानुसार कार्यालय द्वारा वहन किया जायेगा।
https://www.parpanch.com/green-park-new-pota-cabin-will-be-built-for-digital-broadcasting/?swcfpc=1