Kanpur। 29 अगस्त। Chakeri के परदेवन पुरवा में गुरुवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ
(Poison )खाने से मौत(Death)हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल की।चेकरी चौकी प्रभारी आदेश कुमार यादव ने बताया कि परदेवन पुरवा निवासी संतोष कुमार की 42 वर्षीय पत्नी पूजा थीं। गुरुवार सुबह संतोष किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान पूजा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब संतोष वापस घर आये तो उन्हें पूजा का शव कमरे में पड़ा मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला क्व आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल शनव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल की जा रही है।