कानपुर। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक 17वीं National ग्रेपलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता में कानपुर के सुनील चतुर्वेदी यूपी से एकमात्र निर्णायक बनाए गए हैं। इस उपलब्धि पर सुनील ने ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और प्रदेश संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा का आभार व्यक्त किया। ग्रेपलिंग एसोशिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।