Kanpur Green park। शुक्रवार को भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के आधे दिन का ही खेल खेला जा सका था और बारिश शनिवार तक जारी रही। इस स्थिति में आज मैदान को सुखाने के लिए यूपीसीए ने रातो-रात Lucknow स्थित इकाना स्टेडियम से एक और सुपरसॉपर मंगवाया। ग्रीनपार्क में पहले से दो सुपरसॉपर है, जो यहां मैदान से पानी निकालने का काम करते रहे वहीं आज इनके साथ हरे रंग का लखनऊ से आया सुपरसॉपर भी जुड़ गया। दिन भर यह तीनों सुपरसॉपर मैदान से पानी निकालने का काम करते नजर आए।
https://www.parpanch.com/rain-also-spoiled-the-second-days-test-match/?swcfpc=1