कानपुर। पाकिस्तान को उसी की जमीं में हराकर बुलंद हौंसलों के साथ भारत आयी Bangladesh टीम का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। कानपुर टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद टीम यहां से सबक लेकर अब छह अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बुधवार को ग्वालियर रवाना हो गयी है।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कल देर रात तक अपने घरों को रवाना हो चुके थे केवल मो. सिराज और आकाशदीप बचे थे, यह दोनों भी आज सुबह शहर से विदा हुए। बंगलादेश की टीम सुबह होटल से बस द्वारा चकेरी एयरपोर्ट में दोपहर 12.20 बजे चार्टर्ड प्लेन से ग्वालियर रवाना हुई है। टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन टी-20 टीम से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वह कल देर रात ही अपनी पत्नी के पास बर्लिंघम रवाना हो गये।