* टेनरी में काम करने के दौरान हादसा
– जाजमऊ के क्वालिटी लेदर की घटना
Kanpur , 1 अक्टूबर। जाजमऊ में टेनरी में काम करते समय ढोल की चपेट में आने से टेनरी कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृ़तक के परिजनों को सूचित किया।
मूलरूप से कुशीनगर के कुरदहां रामकोला निवासी मुख्तार (25 ) जाजमऊ के अशरफाबाद में चमनगंज निवासी अब्दुल हसीब की क्वालिटी लेदर में काम करता था। परिवार में पत्नी मरजीना और डेढ़ साल की बेटी है। मोती नगर निवासी बहनोई जियाउल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार गांव से यहां पर काम करने आया था। मंगलवार की शाम को वह ढोल में काम कर रहा था। तभी अचानक वह ढोल की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन साथी कर्मचारी उसे पहले पास के निजी अस्पताल लेकर गये। जहां से उसे कांशीराम अस्पताल में भेजा गया। फिर वहां से गंभीर हालत में मुख्तार को हैलट अस्पताल में भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने साथी कर्मचारियों से पूछताछ कर मृतक के परिजनों को सूचित किया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाही की जाएगी।
https://www.parpanch.com/team-indias-great-record-in-green-park/