Kanpur।गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए, इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज के बच्चों ने Teacher’s Day के अवसर पर सभी शिक्षकों का गुरु वंदन किया, कक्षा 11 की छात्राओं अनुष्का, शीतल आदि ने सभी शिक्षकों को तिलक और आरती से पूजन किया फिर प्रबंधक रोहित मिश्रा और शिल्पा मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने अपने शिक्षकों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा खेलों का आयोजन किया। रोहित मिश्रा ने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको सम्मानित भी किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह ने बच्चों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बच्चों को धन्यवाद दिया।