शिक्षकों ने बढ़ाया ब्लाक का मान,ABSA ने दी बधाई


Kanpur। Innerwheel Club और राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में जवाहार नगर स्थित ओंकारेश्वर इंटर कालेज में सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों को इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर फ्लोरेंस एजुकेशनिस्ट अवार्ड 2024-2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में शिक्षकों को उनकी समर्पण,कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कमर जहां प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय मंधना,गरिमा घई सहायक अध्यापक बगदौधी बांगर,रत्नेश द्विवेदी,प्रधानाध्यापक पीएस नसेनिया,राजूराम प्राथमिक विद्यालय भैलामऊ,अर्चना मिश्रा सहायक अध्यापक पीएस पनका बहादुर नगर,प्रेम लता सिंह मुख्य शिक्षक,पी.एस.बड़ामंगलपुर लक्ष्मी गौड़,सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पुरवा हरी सिंह देव,आनंद कुमार मुख्य शिक्षक पी.एस.कांशीराम नगर,प्रीति पाल सहायक अध्यापक ये सभी सम्मानित होने वाले शिक्षक कल्याणपुर ब्लॉक के है। शिक्षकों इस उपलब्धि पर कल्याणपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों को बधाई दी और अधिक मेहनत करके आगे बढ़ने का हौसला दिया। उन्होंने कहा कि सम्मान पाकर शिक्षकों को बैठना नहीं है, उन्हें और बेहतर काम करना होगा।इस मौके पर साक्षी खन्ना,चंद्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

 

#"Absa

https://www.parpanch.com/ind-ban-test-will-be-played-on-green-theme-will-be-plastic-free/?swcfpc=1

 

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

South korea की हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल

Stockholm। साहित्य के नोबेल प्राइज 2024 की घोषणा हो गई है। इस साल ये प्राइज South korea की हान कांग को मिला है। उन्हें…

Share

बिहार में सरकारी टीचरों के लिए Dress कोड लागू

Patna। बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक और शिक्षकों के लिए एक नया Dress लागू किया है, जिसके तहत…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *