Kanpur। India के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बंगलादेशी कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि भारतीय टीम को घरेलू कंडीशन में हराना चुनौतीपूर्ण होता है। चेन्नई के बाद कानपुर में भारतीय टीम अच्छा खेली। हमारी टीम की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इसके साथ ही भारत की रणनीति और आक्रामक शैली ने उनको घरेलू परिस्थितियों में मजबूती प्रदान की। पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत से मिली हार से बहुत कुछ सीखने को मिला। हमारी योजना चौथे दिन बड़ा लक्ष्य देने की थी लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। कोच ने कहा कि मुश्तिफिकुर रहीम और लिटन दास उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। शाकिब के रिटायरमेंट पर पूछ गए सवाल पर कोच ने कहा कि वे खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला वे खुद करेंगे। बोर्ड से सलाह के बाद निर्णय करेंगे।
https://www.parpanch.com/wins-matter-more-to-me-than-records-ashwin/?swcfpc=1