–टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50,100,150,200, 250 रन बनाने वाली टीम बनी
Kanpur Green park। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने सोमवार को विश्व की सबसे तेजगति से रन बनाने वाली टीम बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया। Green park मे बंगलादेश के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने वाली टीम भी बन गयी है।
बंगलादेश को पहली पारी में 233 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम की निगाहें डब्ल्यूटीसी फाइनल पर थी। इसी के चलते कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मात्र 3 ओवर में ही 50 रन बना डाले जो एक रिकार्ड था। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले यह रिकार्ड इंग्लैंड के नाम था जो उसने इसी वर्ष नॉटिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में बनाया था। वहीं टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में 100 रन बनाकर पिछले साल पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में बनाये अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया। इसी मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन बनाए थे लेकिन आज बंगलादेश के खिलाफ यह कारनामा उसने मात्र 18.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। ग्रीनपार्क में 24.4 ओवर में टीम इंडिया ने 200 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के वर्ष 2017 में सिडनी टेस्ट का रिकार्ड भी तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में 200 रन बनाए थे। इन चार रिकार्ड के बाद भारत ने आज 250 टेस्ट रन सबसे तेज बनाने का भी कीर्तिमान स्थापित किया, जो उसने 30.1 ओवर में बनाए। इससे पहले वर्ष 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 33.6 ओवर में 250 रन बनाए थे।
https://www.parpanch.com/ravindra-jadeja-created-history-in-greenpark-test/?swcfpc=1