कानपुर। Green Park में 27 सितंबर से होने का रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को माधवपत सिंघानिया यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह के साथ पहुंचे।
वेन्यू डायरेक्टर डा संजय कपूर के साथ माधवपत सिंघानिया ने पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसी दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार भी आ गए जिसके बाद आगामी मैच की सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के बाहर भी सभी लोगो ने जाकर स्थितियों का जायजा लिया। इस बीच माधवपत ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि green park में टेस्ट मैच मिलना बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के प्रयासों का ही नतीजा है। कुछ वर्षो से green park को केवल टेस्ट मैच ही आयोजित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लखनऊ स्थित स्टेडियम को भी तो टेस्ट मैच नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि यूपीसीए के लिए सभी स्टेडियम समान है। राजीव शुक्ला के अथक प्रयास से ही green park को यह मैच मिला है। अब हम सबको मिलकर इसे सफल बनाना है।