Kanpur। उत्तर प्रदेश Congress कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा के नेतत्व मे कानपुर केस्को(queso)के प्रबंध निदेशक से मिल कर 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया । ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गईं कि उमस भरी भीषण गर्मी मे अघोषित असीमित बिजली कटौती एवं फाल्ट के नाम पर कि जा रहीं कटौती के कारण यहां का जनमानस गर्मी से बेहाल हो रहा है तथा छोटे छोटे उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे है जिससे लोगो के सामने रोजी रोटी कि समस्या उतपन्न हो रहीं है इसलिए अविलम्ब बिजली कटौती पर रोक लगाई जाय ताकि लोगो को होने वाली दिक्कत से निजात मिल सके!कम्पनी विशेष को लाभ पहुंचाने कि नियत से बिना मानक के तेजी से भाग रहे स्मार्ट मीटर जबरजस्ती लगा कर उपभोक्ताओं पर कई गुना आर्थिक बोझ डाल कर उनका शोषण किया जा रहा है जो उपभोक्ता नियमों के खिलाफ है तथा कहा गया कि अगर स्मार्ट मीटर लगाना बहुत जरूरी है तो आई आई टी से टेस्टिंग करा कर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद ही लगाया जाय ताकि उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण न हो! ज्ञापन के द्वारा यह भी मांग कि गईं कि शहर मे तमाम स्थानों पर पोल (खम्भे )जर्जर होने के साथ सड़ कर काफ़ी झुक चुके है जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है और जान माल का नुकसान हो सकता है इसलिए जर्जर और सड़ चुके पोलो को अविलम्ब बदला जाना अति आवश्यक है दलालो के साम्राज्य के चलते छोटे छोटे कामों के लिए उपभोक्ताओं को सब स्टेशनो के चककर लगाने के वावजूद कोई अधिकारी व कर्मचारी सही जवाब तक देने को तैयार नहीं होता प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि समय रहते अगर समस्याओं का समाधान न किया गया तो जनहित मे आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से हरप्रकाश अग्निहोत्री,निजामुद्दीन खा इक़बाल अहमद संदीप शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद डेविड पार्षद सर अमन दीप सिंह, शशी कांत दीक्षित, पूर्व पार्षद विजय नारायण शुक्ला, गोपाल पासवान,ब्रजेश त्रिपाठी, फहद अब्बाशी,संजय शुक्ला,राम चंद्र गुप्ता, वीरेंद्र चतुर्वेदी,मो रफ़ीक़, विमल तिवारी, मुन्ना शुक्ला, चद्र मणि मिश्रा,ज़फर शाकिर, फज़ल खा, मुकेश पाण्डेय, मो नफीस, धर्मेंद्र भारती, राकेश सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, सर हरविंदर सिंह, प्रकाश मिश्रा,ए के शुक्ला, दिनेश त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, सौरभ वर्मा, अखिल गुप्ता,अफलाक अहमद, एज़ाज रशीद, ब्रजभान राय वीरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।