Kanpur।श्री कृष्ण Janmashtami को लेकर शहर में हर तरफ उल्लास और उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा हे,,, मंदिरों से लेकर घरों तक कान्हा जन्म की तैयारियां चल रही हैं।ऐसे में कमला टावर स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी भोर पहर से भक्तों के आने का क्रम जारी है।यहां पर फूलों से राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया।मंदिर के महंत बताते हैं कि वर्षों से यहां पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किए जाते हैं।इस बार भी उसी कड़ी में कार्यक्रमों का आयोजन होना है ।जन्माष्टमी को सारा दिन भक्त भजन कीर्तन आदि करके भगवान का पूजन करते हैं और रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होता है।जिसमें हजारों की संख्या में भक्त हिस्सा लेते हैं।कमला टावर स्थित द्वारकाधीश रोड संकरी गलियों वाले इलाके में है।जिसकी वजह से भक्तों का टुकड़ों में यहां आना संभव हो पता है।बावजूद उसके हजारों की तादाद में भक्तों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी है। भक्तों का मानना है कि कोई भी मनोकामना द्वारकाधीश बहुत जल्द पूरी करते हैं।द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले भक्त कभी निराश नहीं होते ना ही उन्हें मंदिर से खाली हाथ जाना होता है। जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है और पूरा मंदिर परिसर राधे-राधे और नंद गोपाल की जयकारों से गूंज उठा है
Maharajpur में महिला की ईट से कूच कर हत्या
Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची…