Teachers के हाँथ मे बच्चों का भविष्य बनाने का जिम्मा:-खंड शिक्षा अधिकारी

Kanpur।शिक्षा व्यवस्था को अत्यधिक बेहतर बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी Dr.अनिल कुमार सिंह ने ब्लाक संसाधन केंद कल्यानपुर में प्रधानाध्यापको और इंचार्ज की बैठक ली। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी Teachers से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। जिन्हें आठ वर्ष में शिक्षा रुपी कुछ बेहतर देना है। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। उन्होंने अभिभावक संपर्क,अभिभावक जागरूकता,विद्यालय परिवार की बैठक,पुस्तकालय आदि का प्रयोग,मिशन प्रेरणा,कायाकल्प,मिड-डे मील,डीबीटी,यूडाएस,परिवार सर्वेक्षण,कंपोजिट ग्रांट,जर्जर व ध्वस्तीकरण भवन नीलामी, टीएलएम,ऑनलाईन अवकाश,निपुण तालिका लक्ष्य,दूध, फल व खाद्यान्न,प्रिंट रीच मटेरियल जैसे बिंदुओं पर योजनाओं की समीक्षा की।अध्यापकों के लिए अवकाश संबंधित मानव संपदा पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने अध्यापकों से प्रेरणा लक्ष्य ऐप भी अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने अध्यापकों से पूंछतांछ की व बदलाव लाने के भी आदेश दिए,जिससे प्रभावित होकर बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों। ARP कुँवर प्रशांत सिंह के द्वारा मिशन प्रेरणा के लक्षण के बारे में सभी शिक्षकों को उन्मुखीकरण किया गया। ताकि शिक्षक इस मिशन प्रेरणा के तहत जो शासन का गाइडलाइन दिया गया है, उसका सभी लोग अक्षरसह पालन करेंगे। जिससे छात्र और छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा व छात्र छात्राओं में दबी हुई प्रतिभा भी खुलकर सामने आना शुरू हो जाएंगे।एआरपी लाल सिंह पाल द्वारा गणित किट के नियमित प्रयोग तथा निपुण टूल किट के प्रयोग की महत्वता को समझाया तथा बिंदुवार इसको अमल में लाने हेतु कार्य योजना के बारे में भी समझाया।इस मोके पर एआरपी देवेश कटियार, लाल सिंह पाल, बृजनंदन, प्रभात, वीरेन्द्र पुरी, शिवांगी दीक्षित, अमिता मिश्रा, प्रीति शुक्ला, रेशमा, मनोज आदि उपस्थित रहे।

#Teachers

#Teachers

https://www.parpanch.com/state-award-testing-camp-of-bharat-scouts-and-guides-started-in-kv-cantt/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

CSJMU रोजगार मेले में 195 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

Kanpur। CSJMU  प्लेसमेन्ट सेल के द्वारा वीएसएसडी कॉलेज में एक  रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले में एल&टी फाइनेंस, जना फाइनेंस, आदित्य बिरला आदि…

Share

बच्चों में दक्षता हासिल कराने को FLN प्रशिक्षण शुरू

निपुण लक्ष्य पर गंभीरता से शिक्षक काम करें, समय पर बच्चों का आकलन करें:-Absa Kanpur।ब्लॉक संसाधन केन्द्र कल्याणपुर के सभागार में चार दिवसीय सातवे…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *