Waqf Amendment Bill की बैठक में हुआ जमकर हंगामा

New Delhi ।Waqf Amendment Bill पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक के कई प्रावधानों पर सख्त ऐतराज जताते हुए अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों से जवाब तलब किए। बैठक के दौरान सदस्यों के बीच कई बार नोक-झोंक भी हुई। जेपीसी की अगली बैठक 30 अगस्त को होगी।
जेपीसी की कई घंटे तक चली बैठक में सदस्यों ने विधेयक के प्रावधानों पर अपने विचार दर्ज कराने के साथ कई सुझाव भी दिए। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, आप के संजय सिंह, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और डीएमके के ए राजा सहित कई विपक्षी सदस्यों ने कलेक्टर को अधिक अधिकार देने पर सवाल उठाए।
विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने के कदम सहित कई खंडों की आवश्यकता पर प्रश्न उठाए। हालांकि, कई सदस्यों की शिकायत थी कि अधिकारी उनके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार नहीं थे। इसको लेकर कुछ सदस्यों ने नाराजगी भी जताई। एक सदस्य ने कहा कि जेपीसी की अगली बैठक 30 अगस्त को होगी। जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बैठक में सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि समिति विभिन्न मुस्लिम निकायों सहित सभी हितधारकों से बात करेगी। जेपीसी की बैठक शुरु होने से पहले मीडिया से बात करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि समिति विधेयक पर विस्तार से चर्चा करेगी और इस पर चिंताओं पर भी चर्चा करेगी।
जगदंबिका पाल ने कहा कि विभिन्न हितधारकों की आवाज सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि जेपीसी सभी 44 संशोधनों पर चर्चा करेंगे और अगले सत्र तक एक अच्छा और व्यापक विधेयक लाएंगे। समिति विभिन्न संप्रदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न मुस्लिम निकायों को बुलाकर उनके विचार सुनेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

https://www.parpanch.com/dr-tributes-paid-to-dead-doctor-in-court-in-protest-against-murder/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

रतन टाटा के निधन पर..क्या कह रहा दुनिया का Media

London। भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति Ratan Tata का निधन हो गया, उनके निधन पर न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शोक की…

Share

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में India 105वें स्थान पर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की हालत हमसे बेहतर

नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2024 की लिस्ट में इस साल India 127 देशों में 105वें नंबर पर है। पिछले साल 125 देशों में…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *