Kanpur।घाटमपुर स्थित जवाहर नगर पश्चिमी वार्ड में अज्ञात चोरों ने जेवरात व नकदी की चोरी(Theft)की घटना को अंजाम दिया है। जवाहर नगर पश्चिमी निवासी संतोष कुमारी पत्नी शैलेंद्र कुमार ने थाना घाटमपुर में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह रात्रि में अपनी बहन के यहां गई थी तभी चोरों ने मौका पाकर सूने घर में चोरी की है। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा छज्जे का दरवाजा खुले होने की सूचना पर जब वह घर पहुंची तो कमरे में रखा बक्सा, अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा और उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात जिसमें दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, चार जोड़ी पायल, तीन जोड़ी कान के झुमके व नकद 30 हजार रूपये चोरी हो गए हैं। घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित
Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…