Kanpur Green park: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन Bangladesh की टीम ने लंच तक 66 ओवर में छह विकेट पर 205 रन बना लिए थे। जबकि, मोमिनुल बांग्लादेश की ओर से 172 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए।तो गेंदबाजी में भारत की ओर से बुमराह, सिराज व आर. अश्विन ने चटकाया एक-एक विकेट। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक 102 रन व मेहंदी हसन मिराज 6 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले बांग्लादेश ने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और चौथे दिन बांग्लादेश का पहला विकेट पर 112 रन के योग पर मुश्तिफिकुर रहीम का गिरा, उन्होंने बुमराह ने बोल्ड किया था।
https://www.parpanch.com/after-pm-mann-ki-baat-bjp-members-launche-membership-campaign/?swcfpc=1