Kanpur Green park। भारत व Bangladesh के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम लंच से पहले 146 रन पर आउट कर दी। अब भारत को मैच जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत है। बांग्लादेश की ओर से पांचवें दिन सर्वाधिक रन मुश्तिफिकुर रहीम 37 रन ने बनाए, जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा, आर. अश्विन ने तीन-तीन विकेट, तो आकाशदीप ने एक को आउट किया।
https://www.parpanch.com/greenpark-virat-broke-sachins-record/?swcfpc=1