Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports Newsआज उठेगा सी Gallery की लापता क्षमता से पर्दा

आज उठेगा सी Gallery की लापता क्षमता से पर्दा

वाराणसी की विशेषज्ञों की टीम ने काम किया खत्म, कल एनओसी के बाद वास्तविक क्षमता की होगी घोषणा

 

Kanpur। भारत और बंगलादेश के 27 सितम्बर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कितने दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देखेंगे, इसका पता सोमवार को लगेगा।पीडब्ल्यूडी द्वारा सी गैलरी की जर्जर स्थिति को देखते हुए मैच के लिये शून्य घोषित करने के बाद यूपीसीए द्वारा एचबीटीयू से इसका लोड चेक कराने के बाद उसकी विशेषज्ञ टीम से यहां की जितनी भी टूट-फूट थी उसकी मरम्मत करायी गयी। जिसका काम आज रात तक पूरा हो जायेगा और कलस्टेडियम की फाइनल दर्शक क्षमता की घोषणा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से की जाएगी। अभी तक पीडब्ल्यूडी और एचबीटीयू और की रिपोर्ट के कारण स्टेडियम की जर्जर बालकनी की के मैच में प्रयोग पर संशय बना हुआ था।
रविवार को बालकनी में काम कर रही वाराणसी की विशेष टीम ने करीब 450 स्थान चिन्हित कर विशेष प्रकार के केमिकल का प्रयोग कर जर्जर और बालकनी की दरारों में को भरा। टीम में काम कर रहे है एक व्यक्ति ने बताया कि यह विशेष प्रकार का केमिकल होता है जिसकी मदद से कुछ ही समय में दरारों को पूरी तरह से भरा जा सकता है। इसके घर जाने के बाद क्षमता काफी दुरुस्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की कई बिल्डिंग में मजबूती करने के लिए इसका प्रयोग पूर्व में किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि विशेष टीम द्वारा काम पूरा किया जा चुका है। अब एक बार फिर से बाहर क्षमता की जांच के लिए परीक्षण किया जाएगा इसके बाद कितने दर्शन इसमें बैठकर मैच देख सकेंगे इसकी घोषणा होगी।

#C Gallery

https://www.parpanch.com/bcci-broad-casting-team-reached-greenpark/?swcfpc=1

 

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular