Central Station से नयागंज के बीच ‘डाउनलाइन‘ टनल में ट्रैक निर्माण का कार्य

Kanpur। मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी – नौबस्ता) के अंतर्गत आईआईटी से नयागंज स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ में ट्रैक निर्माण पूरा कर लेने के बाद अब नयागंज से कानपुर Central Station के बीच ट्रैक निर्माण का कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। आज लगभग 1250 मीटर लंबे इस स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ में रेल (पटरियों) के वेल्डिंग और उन्हें बिछाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों संग सेंट्रल स्टेशन सहित अंडरग्राउंड सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया और सभी विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। ट्रैक निर्माण के लिए निर्माणाधीन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के कट आउट से रेल (पटरियों) को और उन्हें वेल्ड करने के लिए एफबीडब्लू (फ्लैश बट्ट वेल्ड) प्लांट को जमीन के नीचे उतारा गया था। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नयागंज स्टेशन तक लगभग 1250 मीटर लंबे ’डाउनलाइन’ टनल में रेल (पटरियों) के वेल्डिंग और उन्हें बिछाने की प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद ट्रैक स्लैब की ढलाई का कार्य आरंभ होगा। ट्रैक स्लैब की ढलाई के बाद डिरेलमेंट गार्ड बनाये जाएंगे और थर्ड रेल इन्स्टॉल किया जाएगा।
नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच ‘अप-लाइन‘ पर ट्रैक निर्माण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। जुलाई माह में आरंभ होने के बाद अब तक 1250 मीटर में से लगभग 1000 मीटर की दूरी तक ट्रैक स्लैब की ढलाई पूरी की जा चुकी है। इस गति से आने वाले 1 से 2 सप्ताह के अंदर ‘अप-लाइन‘ पर मेट्रो ट्रेन के परिचालन के लिए कानपुर सेंट्रल तक रास्ता तैयार हो जाने की संभावना है।

एमडी ने सेंट्रल समेत अंडरग्राउंड स्टेशनों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार; निदेशक/वर्क्स एण्ड इंफ्रास्टक्चर, सी.पी. सिंह और निदेशक/रोलिंग स्टॉक, श्री नवीन कुमार एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों का मुआयना किया। अधिकारियों ने अंडरग्राउंड स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया, साथ ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो की टीम के अथक प्रयासों से अंडरग्राउंड स्टेशनों के निर्माण में तेजी से प्रगति हो रही है। 12 जुलाई को पहली बार टेस्ट रन के दौरान मेट्रो ट्रेन को नयागंज स्टेशन तक लाया गया था ताकि ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों की जांच हो सके। आज नयागंज के बाद पड़ने वाले कानपुर सेंट्रल में भी सिविल निर्माण और विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य तेजी से आगे बढ़े हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर फ्लोर निर्माण और सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य साथ-साथ बढ़ रहा है। तकनीकी कक्षों के निर्माण एवं टनल वेंटिलेशन व एंवायरमेंट कंट्रोल सिस्टम इंस्टॉल करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल और सहयोग से सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों पर ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग आदि से संबंधित कार्य समयपूर्वक किए जा रहे हैं। हाल ही में कानपुर मेट्रो ने बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में यू-गर्डर के परिनिर्माण (इरेक्शन) का कार्य पूरा किया। स्वदेशी कॉटन मिल से कानपुर सेंट्रल तक टनलिंग प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। हमें पूरा विश्वास है कि कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन पर निर्माण कार्यों की यह गति जारी रहेगी और निर्माण कार्य सुनियोजित ढंग से पूरे किए जाएंगे।

https://www.parpanch.com/chandrashekhar-krishak-samitis-40th-foundation-day-concludes/?swcfpc=1

Share

Abhay Singh

Related Posts

जांच में मानकों पर खरी उतरी नगर की सभी CHC को मिला कायाकल्प अवार्ड का सम्मान

सभी 10 सीएचसी को मिलेगी एक-एक लाख की धनराशि , सुदृढ़ होगी व्यवस्था Kanpur। 16 सितम्बर 2024 प्रदेश में जनपद के कुल 10 सामुदायिक…

Share

Ganesh प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजकतत्वों के हमले के घायलों से मिले BJP उत्तर अध्यक्ष

Kanpur।।Ganesh प्रतिमा विसर्जन करने गए सुदर्शन बस्ती सर्वोदय नगर के निवासी शनिवार सायं काल गंगा बैराज गए थे ।तब आराजक तव्तो ने बस्ती के…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *