Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeKanpur Newsसोमवार को बदला रहेगा Traffic,जाने क्या है दयवर्जन

सोमवार को बदला रहेगा Traffic,जाने क्या है दयवर्जन

Kanpur।श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के अवसर पर 11अगस्त रविवार रात्रि 12 बजे से 12अगस्त सोमवार रात्रि 12 बजे तक निम्न प्वाइंटो पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार:-
> बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
> मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्यानपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन बाये गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे
> ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन गंगाबैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
> गंगाबैराज से कर्बला चौराहा / कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
> बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे जे0के0 चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे > शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
> यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा
की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना की ओरl से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
1. वक्कल पार्किंग परमट मंदिर
2. टेफ्को मेन गेट से वक्कल पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ
3. ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से DAV तिराहा तक
4. ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ
5. जयंती पैलेश के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)
6. चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर-बिठूर रोड)
7. चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत

#Traffic

https://www.parpanch.com/celebrated-the-birth-anniversary-of-tulsidas-told-the-students-the-importance-of-ramcharit-manas-in-life/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular