Lucknow। उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह-क श्रेणी के चार अधिकारियों का Transfer कर दिया गया है। अयोध्या और आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओ) को बदला गया है। पवन कुमार तिवारी को अयोध्या का प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बनाया गया है। अभी तक यह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) उन्नाव में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। इस पद पर पहले डीआईओएस राजेश कुमार आर्या थे, जिन्हें अब डायट, बाराबंकी का उप प्राचार्य बना दिया गया है। वहीं उपेन्द्र कुमार को आजमगढ़ का प्रभारी डीआइओएस बनाया गया है। इससे पहले उपेन्द्र डायट सिद्धार्थनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। आजमगढ़ के डीआईओएस के पद से हटाए गए राम सागर पति त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेज दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग जल्द इनकी तैनाती करेगा। चारों शिक्षाधिकारियों के स्थानांतरण विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार के आदेश पर जारी कर दिया गया है।