बढ़ सकती है मृतकों की संख्या,40 यात्री थे सवार,बचाव कार्य जारी
Nepal के पोखरा में एक बड़ा हादसा (Accident)हुआ है। खबरों के मुताबिक, नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस(bus) नदी में गिर गई है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। रास्ते में बस तनहुन के अबुखैरेनी के पास मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।नेपाल पुलिस ने हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई।जहाँ अभी बचाव कार्य जारी है।
https://www.parpanch.com/40-children-injured-when-school-balcony-collapses-in-barabanki/?swcfpc=1