UPCA सचिव अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा कमला क्लब में सोमवार से प्रदेशीय अंपायर व स्कोरर कार्यशाला प्रारंभ हुई जिसमें पूरे प्रदेश के जिलों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन, UPCA सचिव अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया। गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के सीईओ दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी आए हुए जिलों के अम्पायर को अम्पायरिंग की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें पहले दिन मैदान से जुड़ी बेसिक जानकारियां दी गई। इसके बाद कार्यशाला में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शिक्षाविद् पी. जयपाल ने स्कोरर की भूमिका पर प्रकाश डाला।
UPCA के सचिव अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला के सफल आयोजन की शुभकामना दी। संचालन अहमद अली खान तालिब ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता, निदेशक इंचार्ज व संयुक्त सचिव रियासत अली, अम्पायर कमेटी के चेयरमैन बीके शुक्ला, समिति के सदस्य अनुराग राठौर, विजय शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, बीसीसीआई के मुख्य स्कोरर श्री एसपी सिंह, बीसीसीआई के मुख्य स्कोरर एपी सिंह मौजूद रहे।
Ahttps://www.parpanch.com/badminton-noidas-agrima-and-ayodhyas-divyansh-became-champions/?swcfpc=1