कानपुर। Ind-Ban Test मैच के सफल आयोजन होन के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने उन सभी का आभार जताया जिन्होंने इसमें अपना अहम योगदान दिया।
स्थानिय गेंजेस क्लब में प्रेसवार्ता में वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने मुख्य योगी आदित्यनाथ समेत शासन-प्रशासन, पुलिस, मैच से जुड़े सभी विभाग, ग्राउंड्सनैन और शहरवासियों का अभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के अहम योगदान से ही आज ग्रीनपार्क पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहा है। ग्रीनपार्क में ड्रेनेज सिस्टम तथा सी बालकनी के सवाल पर यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि यह स्टेडियम सरकारी सम्पत्ति है। हमने यहां कुछ पुराने निर्माण को तोड़कर नए सिरे से बनाने तथा अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को लगाने की प्रशासन से बात की है। जल्द ही इस पर कोई निर्णय निकलेगा। इस दौरान यूपीसीए संयुक्त सचिव रियासत अली, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, सीईओ अंकित चटर्जी, मीडिया मैनेजर मो. फहीम, अहमद अली खान तालिब, पिच क्यूरेटर शिवकुमार, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त सचिव पीएस नेगी, जीएम दिनेश कटियार आदि मौजूद रहे।