Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsUPCA ने निकाली टीमों के कोच समेत सपोर्टिंग स्टाफ की जगह, 15...

UPCA ने निकाली टीमों के कोच समेत सपोर्टिंग स्टाफ की जगह, 15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

  • नये सत्र के लिये विभिन्न आयु वर्ग की टीमों के स्टाफ को अब इंटरव्यू के माध्यम से रखा जायेगा

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने वर्ष 2024-25 में बीसीसीआई की होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं के लिये अपनी प्रदेश टीमों के लिये कोच, मैनेजर सहित सपोर्टिंग स्टाफ को रखने के लिये इच्छुक अभियर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यूपीसीए ने अपनी वेबसाइट पर इस आवेदन की सूचना प्रेषित की है। यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी द्वारा जारी की गयी इस नोटिस में बीसीसीआई के विभिन्न आयु वर्ग के लिये नए सत्र में होने वाले टूर्नामेंट के लिये स्टाफ को रखा जाना है। जिसमें टीम के मुख्य कोच, बॉलिंग कोच, टीम मैनेजर, कडीशनिंग कोच या ट्रेनर, बैटिंग कोच, वीडियो एनेलिसिस्ट, फिजियोथिरेपिस्ट और साइड आर्म स्पेशलिस्ट की जगह निकाली गयी है। इच्छुक अभियर्थी अपना आवेदन (सीवी) बंद लिफाफे में यूपीसीए को 15 अगस्त तक स्पीड पोस्ट या कोरियर से अथवा ईमेल के माध्यम से भिजवा सकते हैं। सभी आवेदनों में छटनी के पश्चात अभियर्थियों को फोन द्वारा इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा।

UPCA द्वारा वेबसाइट में डाला गया आवेदन

#UPCA

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular