- 27 सितम्बर को होने वाले मैच की तैयारियों को लेकर UPCA ने ग्रीनपार्क में की समीक्षा बैठक
कानपुर। भारत और बंगलादेश के मध्य 27 सितम्बर को होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने की। जिसमें तय हुआ कि आगामी मैच से पूर्व स्टेडियम में सभी तैयारियों को पूरा कर सफल आयोजन किया जायेगा।
तीन साल बाद ग्रीनपार्क में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को लेकर आज पहली बार तैयारियों को लेकर कोई बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में UPCA से सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें यूपीसीए सचिव के अलावा पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह, रियासत अली, प्रेम मनोहर गुप्ता, डा. संजय कपूर, संजीव सिंह, अंकित चटर्जी, सुजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। यह बैठक ग्रीनपार्क मेंबने रेस्टोरेंट में दोपहर एक बजे से आयोजित की गयी। इस बैठक में आगामी मैच को लेकर होने वाली तैयारियों के संबंध में चर्चा की गयी। साथ ही स्टेडियम में टूट-फूट के अलावा दर्शक दीर्घाओं में मरम्मत का कार्य, रंगाई-पुताई संबंधी कार्यों को मैच से पूर्व तय समय पर पूरा कराने को कहा गया। इसके अलावा आगामी मैच के लिये टिकटों को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें तय हुआ कि आईआईटी के द्वारा सर्वे होने के बाद जब स्टेडियम की दर्शक क्षमता का सटीक आंकलन हो जायेगा, उसके बाद ही टिकटों का काम शुरू होगा। बैठक में मैच से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को काम भी सौंप दिये गये हैं। वहीं लखनऊ में चल रही यूपी टी-20 लीग के बाद इन सभी कार्योंकी दूसरी समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें मैच को लेकर टेण्डर व टिकट वितरण, टीमों के आवागमन के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी आदि अन्य सभी कार्योंका विभाजन होगा।