कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम का तीन दिवसीय कैंप रविवार से जरीब चौकी स्थित कमला क्लब में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई की अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्रॉफी एक अक्तूबर से शुरू होगी। ट्रायल में पूरे प्रदेश से 190 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस तीन दिवसीय कैंप में ट्रायल मैच के आधार पर महिला खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग में अपना जलवा दिखाएंगी। वहीं अगले महीने कोलकाता में होने वाली बीसीसीआई की सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश महिला सीनियर टीम की खिलाड़ियों ने शनिवार को कमला क्लब स्थित मैदान पर ट्रायल दिया। इसमें खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में अपनी प्रतिभा को चयनकत्र्ताओं के सामने पेश किया। चयनकर्ता के रूप में आरती जायसवाल, कश्मीरा, प्रियंका शैली, सीमा सिन्हा आदि मौजूद रहीं। प्रतियोगिता के लिए जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी।