Bangalore। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी Tirupati मंदिर में बनने वाले प्रसादम लड्डूओं में अब नंदिनी घी का इस्तेमाल हो रहा है। यह घी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का लोकप्रिय ब्रांड है। विवाद के बीच एक महीने पहले टीटप ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को घी सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हमने अपनी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम और जियो लोकेशन डिवाइस लगाई हैं। ये गाड़ियां मंदिर में घी पहुंचाती हैं। इस सिस्टम से हमें पता चलता है कि गाड़ी कहां-कहां रुकी है। ताकि मिलावट रोकी जा सके। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को 350 टन घी की सप्लाई का ठेका मिला है। उधर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने तिरुपति लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलने पर खुद को भी दोषी माना है। उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाए। इसके लिए वह 11 दिनों का उपवास करेंगे।
https://www.parpanch.com/peoples-court-held-at-jantar-mantar/?swcfpc=1