खेलो इंडिया cycling में उत्तर प्रदेश बना ओवर ऑल चैम्पियन

कानपुर। साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं cycling एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाव्धान में पटना के गंगा पथ पर 24 व 25 अगस्त को अस्मित खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग करायी गयी।

उक्त लीग में लखनऊ उप्र पुलिस की अनीता मिश्रा ने 16 किमी. का व्यक्तिगत टाइम ट्रायल प्रतियोगिता 31 मिनट 21.394 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं अनीता ने 40 किमी. रोड मास स्टार्ट प्रतियोगिता में भी एक घंटा 13 मिनट 29.014 का समय निकालकर पहला स्थान अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ की कुसुम लता राठौर ने एक घंटा 13 मिनट 30.453 का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में अयोध्या की अर्किता वर्मा ने 16 किमी. में पहला तथा 40 किमी. में दूसरा स्थान हासिल किया। कुल 18 अंक लेकर उत्तर प्रदेश ओवर ऑल चैम्पियन बना। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राम सकल गुर्जर, सचिव आरके गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी।

Share

Related Posts

ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

Share

India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *