सोलर पार्क से रोशन हो रहा उत्तर प्रदेश-Yogi

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को रफ्तार दे रहे सीएम योगी

कानपुर नगर और कानपुर देहात में भी बन रहा सोलर पार्क*

*मिर्जापुर और प्रयागराज में भी सोलर पार्क का हुआ निर्माण*

 

Lucknow। बिजली की बढ़ती खपत और इसकी बढ़ी हुई कीमतों से उत्तर प्रदेश(up) के नागरिकों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री yogi आदित्यनाथ इसके विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को प्रमोट कर रहे हैं। सौर ऊर्जा(Solar Energy)को लेकर पूरे प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इन्हीं परियोजनाओं में सोलर पार्क भी शामिल है। प्रदेश में कुल 9 सोलर पार्कों को क्रियाशील किया जा रहा है, जिनकी कुल क्षमता 3710 मेगावाट है। इनमें से 435 मेगावाट के 3 सोलर पार्क कमीशंड भी हो चुके हैं, जबकि शेष 6 सोलर पार्कों को जल्द कमीशंड किए जाने के लिए बिड की प्रक्रिया जारी है। इन सभी 9 सोलर पार्कों के लिए जमीन आवंटन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड के 4 शहरों (झांसी, ललितपुर, चित्रकूट और जालौन) के अतिरिक्त कानपुर नगर, कानपुर देहात, मिर्जापुर और प्रयागराज जैसे शहरों में सोलर पार्क बनाए गए हैं। इनमें बुंदेलखंड और कानपुर नगर व कानपुर देहात में निर्माणाधीन सोलर पार्कों के लिए बिडिंग का कार्य जारी है।

टेंडर के माध्यम से अवार्ड की प्रक्रिया जारी*

Up नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के निदेशक अनुपम कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष रूप से सोलर पार्कों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त हुआ है। इसके तहत 9 सोलर पार्कों को विकसित किया जा रहा है। इसमें 365 मेगावाट क्षमता और 65 मेगावाट क्षमता वाले कुल 435 मेगावाट के सोलर पार्क कमीशन किए जा चुके हैं, जहां उत्पादन शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त 600 मेगावाट क्षमता का झांसी, ललितपुर सोलर पार्क, 800 मेगावाट क्षमता का चित्रकूट सोलर पार्क, 1200 मेगावाट का जालौन सोलर पार्क, 75 मेगावाट क्षमता का कानपुर देहात सोलर पार्क और 35 मेगावाट का कानपुर नगर सोलर पार्क निर्माणाधीन है। इनमें टेंडर के माध्यम से अवार्ड की प्रक्रिया चालू है। दो दिन पूर्व ही झांसी का टेंडर निकाला गया है, जबकि ललितपुर का और चित्रकूट सोलर पार्क का टेंडर मंगलवार तक निकाल दिया जाएगा। जालौन सोलर पार्क का टेंडर भी अगले 15 दिन में निकाला जाएगा। 3710 मेगावाट इन सभी सोलर पार्कों के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है, जबकि कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 3710 मेगावाट के निर्माणाधीन सोलरपार्क के अलावा 6900 मेगावाट के विभिन्न प्रोजेक्ट भी पूरे प्रदेश में चल रहे हैं। इनमें रूफ टॉप सोलर प्लांट और अन्य सभी सोलर प्रोजेक्ट्स को मिला लेंगे कुल मिलाकर 4130 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट कमीशंड किए जा चुके हैं।

*प्रदेश में सौर ऊर्जा से 22 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य*

Solar park के अतिरिक्त घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर लगाना, सोलर नगरों की स्थापना, कृषि फॉर्म को सौर ऊर्जा से बिजली देना, पंप स्टोरेज एवं जैव ऊर्जा के उत्पादन पर भी प्रदेश सरकार का फोकस है। बायोमास ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी यूपी देश में दूसरे स्थान पर है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्रदेश में 25 लाख घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रदेश में सौर ऊर्जा से 22 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है। इसमें 6 हजार मेगावाट निजी व सरकारी भवनों में सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना करके की जाएगी तथा 14 हज़ार मेगावाट क्षमता की सौर उपयोगिता परियोजनाएं व सोलर पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार पीएम कुसुम योजना के तहत 16.17 मेगावाट ग्रिड ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से संचालित किया जा रहा है।

*क्या है सोलर पार्क स्कीम?*

सोलर एनर्जी (Solar energy)प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के उद्देश्य से देश में कई स्थानों पर सोलर पार्क स्थापित करने में राज्यों को समर्थन देने के लिए दिसंबर 2014 को सोलर पार्क स्कीम शुरू की गई थी। सोलर पार्क जमीन का एक बड़ा हिस्सा होता है, जिसे सभी ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, पानी, कम्यनिकेशन नेटवर्क जैसी सामान्य इंफ्रा फैसिलिटीज के साथ विकसित किया जाता है। भारत सरकार द्वारा सोलर पार्क और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए लागू इस योजना के तहत 39,250 मेगावाट क्षमता को मंजूरी मिली है। अब तक 22 सोलर पार्कों में 11,591 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं देश में स्थापित की जा चुकी है।

#Yogi

https://www.parpanch.com/nagar-nigam-preparations-to-get-development-work-done-in-sisamau-assembly-with-rs-38-88-crores/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

PM विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थी विश्वकर्माओं को वितरित किया प्रमाण पत्र एवं लोन

Kanpur।NSTI गोविंद नगर, मे PM Vishwakarma योजना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समारोह मे उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0, ब्रजेश पाठक द्वारा लाभार्थी विश्वकर्माओं को प्रमाण…

Share

Maharajpur में महिला की ईट से कूच कर हत्या

Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *