कानपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में Central Zone T-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक 2024 तक किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल चैलेंज के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव ने रविवार को 16 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की। इस टीम की कमान कानपुर के राहुल सिंह को सौंपी गयी है। टीम में कानपुर के दीपेंद्र सिंह भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग टीम
1- राहुल सिंह ( कैप्टन )
2- राधिका प्रसाद ( वाइस कैप्टन )
3- दीपेंद्र सिंह (विकेटकीपर)
4- ओमवीर सिंह
5- मोहम्मद अजहर
6- कार्तिकेय पाल
7- सुमित
8- चंद्रशेखर
9- अवनीश तिवारी
10- योगेश कुमार
11- शिवम राजपूत
12- मनोज यादव
13- राज कुमार
14- कासिम खान
15- अजय यादव ( मैनेजर )
16- अविनाश राय (कोच)
Central Zone प्रतियोगिता का फिक्स्चर
https://www.parpanch.com/green-park-returned-to-its-old-color-shining-in-milky-light/?swcfpc=1