Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsGreenpark में विराट रचेंगे नये कीर्तिमान

Greenpark में विराट रचेंगे नये कीर्तिमान

Kanpur। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बंगलादेश के खिलाफ 27 सितम्बर से Greenpark में होने वाले दूसरे टेस्ट में तीन नये कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकार्ड अपने नाम कर चुके किंग कोहली 114 टेस्ट मैचों में 8871 बना चुके हैं। वह अपने 9000 रन पूरा करने से मात्र 129 रन पीछे हैं वहीं ग्राहम गूच के 8900 रन से 29 रन पीछे है। इसके अलावा एक हजार बाउंड्री लगाने से मात्र सात कदम दूर हैं, उन्होंने अभी तक 993 रन बाउंड्री लगाकर बनाये हैं। ऐसे में पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों को यकीन है कि वह कानपुर में यह दोनों रिकार्ड हासिल करने के साथ ही पहले टेस्ट में रन न बना पाने की कसक भी दूर कर लेंगे। गौरतलब है कि विराट चेपॉक स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट में बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके थे।
9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 9000 रन केवल 17 बल्लेबाज ही बना सके। सबसे अधिक रन बनाने में हालांकि विराट अभी 19वें स्थान पर हैं। उनसे आगे 8900 रन बनाकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच है। वहीं भारत की बात करे तो विराट 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही यह कीर्तिमान स्थापित कर पाए हैं। पूरी दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने में सचिन पहले स्थान पर हैं। सचिन के 200 मैचों में 15921 रन हैं। वहीं चौथे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 13288 रन बनाए। लिस्ट में 13वें स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिनके 125 मैचों में 10122 रन हैं। विराट के लिए खास बात यह है कि वर्तमान में वह ही ऐसे खिलाड़ी है, जो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है, शेष सभी रिटायर हो चुके हैं।
एक हजार बाउंड्री लगाने वाले पांचवें भारतीय होंगे
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 25 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जिन्होंने एक हजार बाउंड्री लगाने का कारनाम हासिल किया है। 26वें स्थान पर चल रहे विराट ने अभी तक 114 टेस्ट में 993 बाउंड्री लगायी है और वह एक हजार का आंकड़ा छूने से मात्र सात कदम दूर हैं। उनसे आगे इस समय दक्षिण अफ्रीका के एबी डिवीलियर्स है, जिन्होंने कुल 1024 बाउंड्री लगायी है। इस लिस्ट में चार भारतीय यह रिकार्ड पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। जिसमें पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने कुल 2058 बाउंड्री लगायी है, वहीं दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ है, जिनके नाम 1654 बाउंड्री है। 1233 बाउंड्री के साथ वीरेंद्र सहवाग 11वें तथा 1135 बाउंड्री लगाकर वीवीएस लक्ष्मण 16वें स्थान पर हैं।
ग्रीनपार्क में खेल चुके हैं पांच मैच
किंग कोहली छठवीं बार ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। इससे पहले वह यहां एक टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान कोहली ने पहली पारी में 9, दूसरी में 18 रन बनाए थे। इस मैच में भारत 197 रनों से जीता था। वर्ष 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वह नहीं खेले थे लिहाजा इस बार वह यहां दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे। विराट ने यहां तीन वनडे खेले हैं, जिसमें पहला वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। जिसमें वह 21 रन ही बना सके थे। इस मैच में भी भारत को पांच विकेट से जीत मिली थी। दूसरा वनडे विराट का 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए थे। इस मैच में भारत को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी वनडे उन्होंने यहां बतौर कप्तान वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल टीम को 6 रन से जीत दिलायी थी। ग्रीनपार्क में एकमात्र टी-20 में भी विराट खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

https://www.parpanch.com/teams-of-india-and-bangladesh-will-come-to-kanpur-tomorrow-at-3-pm/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular