Vollyball : ग्रीन पार्क को हराकर पंडित दीन दयाल बना चैम्पियन

कानपुर। जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की Vollyball प्रतियोगिता में मंगलवार को 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में पंडित दीनदयाल ने ग्रीन पार्क काम्प्लेक्स को लगतार दो सेट में 25-16, 25-18 से हराकर 2-0 से जीत हासिल की।

#Vollyball

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल निदेशालय राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहा है। इस उपलक्ष्य में 31 अगस्त तक ग्रीनपार्क में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मंगलवार को Vollyball प्रतियोगिता में 13 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्श ने नाई, दून इंटरनेशनल ने आक्सफोर्ड को 2-0 से पराजित किया। आइडियल पब्लिक ने एमके पब्लिक को 2-0, केवी रक्षा विहार ने ओमर वैश्य को 2-1 से हराया। प्रभात पब्लिक ने नाई, गौरव मेमोरियत ने सुघर सिंह को 2-0 और पंडित दीन दयाल ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को 2-0 से पराजित किया।

#Vollyball

क्वार्टर फाइनल में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्स ने दून इंटरनेशल को 2-0, केवी रक्षा विहार ने प्रभात पब्लिक को 2-0, पं दीन दयाल ने आइडियन पब्लिक को 2-0 और मिलेनियम ने गौरव पब्लिक को 2-0 से हराया। सेमी फाइलन में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्स ने केवी रक्षा विहार को 2-1, पं दीन दयाल ने मिलेनियम को 2-0 से पराजित किया। फाइनल मुकाबला गीनपार्क काम्प्लेक्स व पं दीन दयाल के बीच खेला गया। जिसमें पं दीन दयाल ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया।

Share

Related Posts

खेलो इंडिया cycling में उत्तर प्रदेश बना ओवर ऑल चैम्पियन

कानपुर। साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं cycling एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाव्धान में पटना के गंगा पथ पर 24 व 25 अगस्त को अस्मित…

Share

Continue reading
CISCE State Boxing में मदर टेरेसा स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा

कानपुर। सीआईएससीई राज्य स्तरीय Boxing प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  22 से 25 अगस्त तक खेली गयी। जिसमें कानपुर केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे मदर…

Share

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *