कानपुर। जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की Vollyball प्रतियोगिता में मंगलवार को 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में पंडित दीनदयाल ने ग्रीन पार्क काम्प्लेक्स को लगतार दो सेट में 25-16, 25-18 से हराकर 2-0 से जीत हासिल की।
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल निदेशालय राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहा है। इस उपलक्ष्य में 31 अगस्त तक ग्रीनपार्क में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मंगलवार को Vollyball प्रतियोगिता में 13 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्श ने नाई, दून इंटरनेशनल ने आक्सफोर्ड को 2-0 से पराजित किया। आइडियल पब्लिक ने एमके पब्लिक को 2-0, केवी रक्षा विहार ने ओमर वैश्य को 2-1 से हराया। प्रभात पब्लिक ने नाई, गौरव मेमोरियत ने सुघर सिंह को 2-0 और पंडित दीन दयाल ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को 2-0 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्स ने दून इंटरनेशल को 2-0, केवी रक्षा विहार ने प्रभात पब्लिक को 2-0, पं दीन दयाल ने आइडियन पब्लिक को 2-0 और मिलेनियम ने गौरव पब्लिक को 2-0 से हराया। सेमी फाइलन में ग्रीनपार्क काम्प्लेक्स ने केवी रक्षा विहार को 2-1, पं दीन दयाल ने मिलेनियम को 2-0 से पराजित किया। फाइनल मुकाबला गीनपार्क काम्प्लेक्स व पं दीन दयाल के बीच खेला गया। जिसमें पं दीन दयाल ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया।