Weightlifting सुमित और आयुषी बने बेस्ट लिफ्टर

कानपुर। गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को बिरहाना रोड स्थित एक जिम में कानपुर जिला भारोत्तलन संघ के तत्वावधान में जिला Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बालक वर्ग में सुमित और बालिका वर्ग में आयुषी बेस्ट लिफ्टर बनी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने यूपी सरकार की खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक पदक लाने के लिए खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर मोतीलाल, मनोज उपाध्याय, बलराम शुक्ला, विकास जायसवाल, सुनील वर्मा, अभिषेक सिंह, हरिओम ओझा आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम—

बालक वर्ग

  1. 55किग्रा. भार वर्ग में कानपुर विश्वविद्यालय के सुमित शर्मा प्रथम, आईआईटी कानपुर के करन द्वितीय व ग्रीनपार्क के आयुष निगम तृतीय रहे।
  2. 61किग्रा. भार वर्ग में फील्डगन फैक्ट्री के जितेंद्र कमार प्रथम, केडब्लूए के रिषी गुप्ता द्वितीय व आईआईटी कानपुर के हर्ष वर्मा तृतीय रहे।
  3. 67 किग्रा. भार वर्ग में कानपुर विश्वविद्यालय के हर्षित वर्मा प्रथम, ओएफसी के दिलीप त्रिपाठी द्वितीय रहे।
  4. 73 किग्रा. भार वर्ग में आईआईटी कानपुर के प्रियांशु रंजन प्रथम, एनी टाइम फिटनेस के आशीष यादव द्वितीय व आईआईटी कानपुर के संदीप तृतीय रहे।
  5. 81 किग्रा भार वर्ग में ओएफसी के मुकेश साहू प्रथम रहे।

बालिका वर्ग

  1. 40 किग्रा. भार वर्ग में एनी टाइम फिटनेस क्लब की आयुषी यादव प्रथम।
  2. 55किग्रा. भार वर्ग में आईआईटी कानपुर की नीलाक्षी प्रथम।
  3. 64 किग्रा. भार वर्ग में आईआईटी कानपुर की शानू सकलानी प्रथम रही।
  4. 64 किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क की काजल राजपूत प्रथम रही।
  5. 71 किग्रा. भार वर्ग में जीएसजेएमयू की रिति कनौजिया प्रथम रही।
Share

Related Posts

मनीष मेहरोत्रा बने KCA के नये प्रतियोगिता सचिव

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को दादानगर स्थित कोपोस्टेट परिसर में हुई। इसमें सत्र 2024-25 के लिए उपसमितियों की…

Share

RANJI TROPHY: बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बंगाल पर विपराज ने लगायी लगाम

RANJI TROPHY: उत्तर प्रदेश के खिलाफ सुदीप चटर्जी के 116 और घारमी के 90 रनों की मदद से मेहमान टीम ने पहले दिन 7…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *