बंगलादेश के खिलाफ बनायी रणनीति सफल
Kanpur। टेस्ट क्रिकेट में 527 विकेट ले चुके भारत के शीर्ष स्पिनर R.Ashwin को बंगलादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मिली। यह पुरस्कार उन्हें 11वीं बार मिला था जो एक रिकार्ड है। हालांकि मैच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विन ने कहा कि मेरे लिए रिकार्ड के ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है।Bangladesh के खिलाफ पहली पारी में भारत की आक्रामक बल्लेबाजी करने को लेकर अश्विन ने कहा कि चौथे दिन मौसम ने साथ दिया और टीम ने रणनीति के तहत खेलकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। शुरुआती तीन दिन का खेल पूरा नहीं होने पाने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित ने छक्के से शुरुआत कर इरादे जाहिर कर किए। उनके बाद हर खिलाड़ी ने उसी अंदाज में खेलते हुए टीम की जीत के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खिलाड़ियों को हर परिस्थितियों से परिचित कराता है। कानपुर टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा कि वह निश्चित ही उभरते हुए सितारे हैं, जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए सबसे उपयोगी साबित होंगे। उनके अंदर टैलेंट हैं, जो उनको क्रिकेट के हर प्रारूप में खेलने के लिए प्रेरित करता है। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि अब हमारी नजर न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में स्थान बनाना चाहेंगे।
https://www.parpanch.com/team-indias-great-record-in-green-park/