मेरे लिये रिकार्ड से ज्यादा जीत मायने रखती हैः Ashwin

बंगलादेश के खिलाफ बनायी रणनीति सफल

Kanpur। टेस्ट क्रिकेट में 527 विकेट ले चुके भारत के शीर्ष स्पिनर R.Ashwin को बंगलादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मिली। यह पुरस्कार उन्हें 11वीं बार मिला था जो एक रिकार्ड है। हालांकि मैच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विन ने कहा कि मेरे लिए रिकार्ड के ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है।Bangladesh के खिलाफ पहली पारी में भारत की आक्रामक बल्लेबाजी करने को लेकर अश्विन ने कहा कि चौथे दिन मौसम ने साथ दिया और टीम ने रणनीति के तहत खेलकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। शुरुआती तीन दिन का खेल पूरा नहीं होने पाने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित ने छक्के से शुरुआत कर इरादे जाहिर कर किए। उनके बाद हर खिलाड़ी ने उसी अंदाज में खेलते हुए टीम की जीत के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खिलाड़ियों को हर परिस्थितियों से परिचित कराता है। कानपुर टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा कि वह निश्चित ही उभरते हुए सितारे हैं, जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए सबसे उपयोगी साबित होंगे। उनके अंदर टैलेंट हैं, जो उनको क्रिकेट के हर प्रारूप में खेलने के लिए प्रेरित करता है। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि अब हमारी नजर न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में स्थान बनाना चाहेंगे।

#Ashwin

https://www.parpanch.com/team-indias-great-record-in-green-park/

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

RANJI TROPHY: बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बंगाल पर विपराज ने लगायी लगाम

RANJI TROPHY: उत्तर प्रदेश के खिलाफ सुदीप चटर्जी के 116 और घारमी के 90 रनों की मदद से मेहमान टीम ने पहले दिन 7…

Share

National फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम घोषित, राहुल संभालेंगे कमान

कानपुर।  राजस्थान के उदयपुर में 15 से 25 अक्टूबर तक 4th National फिजिकल डिसएबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *