Kanpur।Maharajpur के पुरवामीर में महिला और उसकी नातिन की सोते समय ईट से कूच कर हत्या कर दी ।इतना ही नहीं हमलावरों ने बच्ची के सिर पर भी ईट से प्रहार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल है । घटना सेसे गांव में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थानांतर्गत ग्राम पुरवामीर निवासी स्वर्गीय शंकर सविता की पत्नी कुसुमा देवी (55 वर्ष) अपने देवर के बेटे दिनेश की बेटी प्रियांशी (9वर्ष) के साथ सो रही थी। देर रात हमलावरों ने घर में घुस कर दोनो के ऊपर ईट से प्रहार किया। जिसमे कुसुमा की मौत हो गई।परिवारीजन दिनेश ने बताया कि मृतिका के दो बेटे है।जो शादीशुदा है। एक बेटा हिमांशु पत्नी सीमा के साथ नौबस्ता में रहता है जबकि दूसरा बेटा गोविंद परिवार के साथ अजमेर में रहता है।कुसुमा यहां अकेले रहती थी। दिनेश के मुताबिक कुसुमा सुबह जल्दी उठ जाती थी।आज सुबह काफी देर तक उनके बाहर न आने पर घर में जाकर देखा तो कुसुमा की खून से लथपथ शव पड़ा था तथा बगल में प्रियांशी गंभीर रूप से घायल पड़ी थी आनन फानन में बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हैलेट रिफर कर दिया गया । जघन्य हत्याकांड की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्हरीश चन्दर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और उन्होंने स्वयं पूरे प्रकरण की जानकारी की। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में त्वरित, निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
https://www.parpanch.com/swearing-in-of-cabinet-including-atishi-on-21-st-september/?swcfpc=1