कानपुर। KSS इंटर-स्कूल बालक वर्ग की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता (जोन-ए) 3 और 4 सितंबर को एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के 160 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमें वुडबाइन गार्डेनिया पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। वही विन्यास पब्लिक स्कूल दूसरे तथा सर पदमपत सिंघानिया तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रुचि सेठ और हेडमिस्ट्रेस मनीषा मोइज़ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. विकास विक्टर, अर्पित तिवारी एवं कुलदीप उपस्थित थे।