मनोज पहलवान ने राहुल पहलवान को पटखनी देकर हुए विजई
Kanpur।घाटमपुर में अंतर्राज्यीय Dangal में राज्य स्तरीय कानपुर के संजू पहलवान ने हरियाणा के मोनू पहलवान को हराया जिसमें 11000 रुपये कुश्ती विजेता को ग्राम बरीमहतैन के श्री बिहारी जी मंदिर में अखाड़ा द्वारा दिया गया। जिसमें कई प्रांतों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मनोज पहलवान जालौन एवं राहुल पहलवान मथुरा के बीच कड़े मुकाबले में मनोज पहलवान विजयी घोषित हुए जिसमें मुख्य आयोजक राजेश कुमार उर्फ काका ग्राम प्रधान बरीमहतैन, अशोक सचान ब्लॉक प्रमुख भीतरगांव, नीलू अवस्थी, रंजन द्विवेदी, गोरेलाल प्रधान चपरेहटा, संतोष पटेल प्रधान शाखाहारी, देशराज प्रधान हरबसपुर, शिव बिहारी अग्निहोत्री, बऊवन शुक्ला, दिवाकर शुक्ला, रमेश, राधाचरन एवं सजेती थाना प्रभारी बृजमोहन, चौकी प्रभारी समस्त स्टाफ, ओम नारायण तिवारी, शिव प्रकाश अवस्थी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/jss-football-dps-kalyanpurs-winning-start/?swcfpc=1