कानपुर। बलिया में 19 अगस्त को होने वाली ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरुष/महिला कुश्ती (Wrestling) प्रतियोगिता/दंगल ग्राम पंचायत-लहसनी, (तपोभूमि ब्रम्ह स्थल) में होगी। जिसमें कानपुर नगर की टीम भाग लेगी।
उक्त प्रतियोगिता के पूर्व जिला स्तरीय ट्रायल्स/चयन राज नारायण खेल विकास संस्थान, लाल्हेपुर, उदयपुर, कानपुर में 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे से होंगे। इच्छुक खिलाड़ी कोच रामसजन यादव के मो.नं. 7376320146 पर सम्पर्क कर सकते है।