Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की major Dhyanchand के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लाल्हेपुर स्थित राज नारायण खेल विकास संस्थान में हुई। जिसमें अलग-अलग वर्गों में बालक व बालिका पहलवानों ने अपना दमखम दिखाकर विपक्षी को पटखनी लगायी।Wrestling प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि फ्लाईंग अफसर संतोष मिश्रा, रिटायर्ड नायब सूबेदार पीके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जबकि प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका रामसजन यादव, प्रदीप कुमार, आनंद जोशी, इंद्रजीत, बृजमोहन, दिव्यांका यादव ने अदा की।
यह रहे परिणाम—40किग्रा. भार वर्ग में लाल्हेपुर के रामाकृष्णा पहले, राजनारायण एकेडमी के राजवीर यादव दूसरे व उदयपुर के अनुज तीसरे स्थान पर रहे। 45किग्रा. भार वर्ग में लाल्हेपुर केे पुनीत कुमार पहले, लाल्हेपुर के पुनीत सिंह दूसरे और लाल्हेपुर के साहिल तीसरे स्थान पर रहे। 48किग्रा. भार वर्ग में राजनारायण एकेडमी के अर्पित कुमार व प्रिंस कुमार क्रमश: पहले व दूसरे और लाल्हेपुर के आरुष तीसरे स्थान पर रहे। 51किग्रा. भार वर्ग में राजनारायण एकेडमी के स्वर्ण सिंह पहले, लाल्हेपुर के अतुल दूसरे और उदयपुर के गगन शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 57किग्रा. भार वर्ग में बिनौर के रिषभ पहले, उदयपुर के विकाश शर्मा व साहिल शर्मा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 61किग्रा. भार वर्ग में बिनौर के अंशू पहले, उदयपुर के सनी दूसरे व बिनौर के सत्यम तीसरे स्थान पर रहे। 65 किग्रा. भार वर्ग में राजनारायण एकेडमी के शिवचंद्र पहले, राजनारायण एकेडमी के प्रदीप यादव दूसरे व उदयपुर के सत्यप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। 70किग्रा. भार वर्ग में राजनारायण एकेडमी के आकाश सिंह पहले, उदयपुर के प्रदीप कुमार दूसरे व राजनारायण एकेडमी के शौर्य शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 74किग्रा. भार वर्ग में राजनारायण एकेडमी के अकुल दुबे, दीपक कुमार व आयूष कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 74किग्रा. भार वर्ग से अधिक में राजनारायण एकेडमी के जाहिद पहले, उदयपुर के युवराज दूसरे और राजनारायण एकेडमी के शिवा तीसरे स्थान पर रहे।