>130 छात्र छात्राओं को वितरित किए गए टेबलेट
Kanpur।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (csa)के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को कुलपति एवं अधिकारियों द्वारा Tablet प्रदान किए गए। कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को अपग्रेड कर सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने छात्रों से कहा कि देश की प्रगति में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं।इस देश को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।तथा कृषि छात्र अपने को डिजिटल सशक्त बनाएं। कार्यक्रम में 130 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम के आयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने कहा कि यह डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण है इसका उपयोग बहुत अच्छे से पढ़ाई हेतु करें व सशक्त बने। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सीएल मौर्य,निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय एवं विभाग अध्यक्ष उद्यान डॉक्टर वी के त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।